हैदराबाद : तेलंगाना में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. ओवरऑल 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. लोगों ने बड़ी संख्या में कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. गौरतलब है कि नगर पालिकाओं में 2,647 वार्डों और निगमों में 382 मंडलों में चुनाव कराए गए. तेलंगाना प्रदेश चुनाव आयोग ने बताया कि 80 वार्डों में काउंसिलर और तीन मंडलों में पार्षदों का चुनाव निर्विरोध कर लिया गया.
इस दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कुल 50,000 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. माओवाद से प्रभावित जिलों में विशेष बंदोबस्त किए गए.
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
इससे पहले राज्य चुनाव आयुक्त नागी रेड्डी ने जानकारी दी थी कि, हर बूथ पर औसतन 800 मतदाता होंगे. आयोग द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 400 से अधिक वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवार खड़े नहीं कर पाई जबकि भाजपा ने 700 से अधिक वार्डों पर उम्मीदवार खड़े नहीं किए.