लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन मिली है. इस जमीन पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर भव्य अस्पताल बनाने की मांग की है. मुनव्वर राणा ने इस मांग को लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा दी गई या जबरदस्ती प्राप्त की गई जमीनों पर मस्जिदों का निर्माण नहीं किया जाता है.
पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में मुनव्वर राणा ने कहा है कि रायबरेली एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक व्यक्तित्व से आबाद शहर है. इस शहर में सई नदी के किनारे मौलाना अबुल हसन अली नदवी(अली मिया) की क़ब्र है. शहर की एक खूबी और भी है की यहां औरंगजेब की बनवाई हुई अलमगीरी मस्जिद भी सैकड़ों बरस से मौजूद है, जिसकी देखभाल और इस मस्जिद की इमामत का सम्मान मेरे बुजुर्गों को औरंगजेब के जमाने से हासिल है.