दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारी बारिश के चलते मुंबई की सड़कें बनी समंदर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी - imd-warns

मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंबई की सड़के बनी समंदर

By

Published : Aug 3, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Aug 3, 2019, 3:15 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह मुंबई में भारी बारिश हुई थी. जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है.

पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंदे ने शनिवार को पालघर के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.

स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का आदेश

पढ़ें:ओडिशा और राजस्थान में भारी बारिश, वडोदरा में हालात हो रहे सामान्य

साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पालघर समेत उत्तर कोंकण के इलाकों में अगले 4-6 घंटों में भारी बारिश का अनुमान है.

भारी बारिश के चलते मुंबई की सड़के बनी समंदर
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

साथ ही मौसम विभाग ने मुंबई में शनिवार देर रात और रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. भारतीय मौसम विभाग के मुंबई कार्यालय में मौसमविभाग के उप महानिदेशक के. एल. होसालिकर ने ट्वीट किया, खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दवाब के क्षेत्र की वजह से शनिवार रात और रविवार को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. इसके मद्देनजर पश्चिमी तट सहित इलाके में अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के चलते मुंबई की सड़के बनी समंदर

मौसम विभाग के अनुसार, अगर कुछ दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी तो लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा इसके चलते प्रशासन इस बात विशेष ध्यान रख रही है कि भारी बारिश के कारण कोई दुर्घटना न हो.

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलर ने ट्वीट कर जानकारी दी है- भारी बारिश को देखते हुए ऐडमिशन लेने और फीस जमा करने की तारीख 6 अगस्त 2019, शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है और बच्चों से आग्रह किया है कि चिंता न करें.

भारी बारिश के चलते मुंबई की सड़के बनी समंदर

सैटेलाइट रडार से पता चला है कि बारिश आगे भी जारी रहेगी. जोगेश्वरी में हुई बारिश के बाद मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पानी भर गया है. वहीं भूस्खलन के कारण रायबगढ़ में मुबई-गोवा हाइवे पर आवाजाही स्थगित कर दी गई है.

भूस्खलन के कारण रायबगढ़ में मुबई-गोवा हाइवे पर आवाजाही स्थगित
भूस्खलन के कारण रायबगढ़ में मुबई-गोवा हाइवे पर आवाजाही स्थगित
भूस्खलन के कारण रायबगढ़ में मुबई-गोवा हाइवे पर आवाजाही स्थगित

ठाणे में शनिवार को भारी बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मुम्ब्रा में एक बेकरी की छत ढह जाने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि ठाणे में रातभर भारी बारिश होने से सड़कों, नालों और यहां तक कि आवासीय इलाकों में घरों में पानी भर गया है. कुछ इलाकों में पानी के तेज बहाव में वाहन भी बह गये.

ठाणे महानगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया, 'ठाणे में धर्मवीर नगर के रहने वाले 18 वर्षीय संतोष गोले अपने घर के रेफ्रीजेरेटर का प्लग निकालने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. उसे ठाणे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

भारी बारिश के चलते मुंबई की सड़के बनी समंदर

अधिकारियों ने बताया कि अन्य घटना में जेनी कॉलोनी के मुम्ब्रा पुलिस थाना के पास स्थित एक बेकरी की छत ढह जाने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति घायल हो गया. व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें:भारी बारिश के चलते मुंबई की सड़कें बनी समंदर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

अधिकारियों ने बताया कि सूर्या बांध के फाटक खोल दिये गये हैं ताकि अत्यधिक पानी को छोड़ा जा सके.

पालघर के जिलाधिकारी कैलाश शिंदे ने कहा कि मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिसे देखते हुए लोगों को परामर्श जारी किया गया है कि वे घरों के अंदर ही रहें और बेहद आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें. लोगों को जलजमाव वाली सड़कों, पुलों और नदियों के पास नहीं जाने की चेतावनी दी गयी है.

भारी बारिश के चलते मुंबई की सड़कें बनी समंदर

उन्होंने बताया कि जिले में सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी गयी है और नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि आपात की स्थिति में वे शिंदे के जिला मुख्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष के संपर्क करें.

Last Updated : Aug 3, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details