दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड में ड्रग मामले की मुंबई पुलिस करेगी जांच : गृहमंत्री देशमुख

बॉलीवुड में ड्रग और भाजपा कनेक्शन को लेकर कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत और गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अगर एनसीबी ड्रग कनेक्शन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो, अब मुंबई पुलिस इस मामले में जांच करेगी.

गृहमंत्री देशमुख
गृहमंत्री देशमुख

By

Published : Oct 16, 2020, 5:53 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि विवेक ओबेरॉय के ड्रग कनेक्शन की जांच एनसीबी द्वारा की जानी चाहिए. अभी बेंगलुरु पुलिस विवेक ओबेरॉय के ड्रग कनेकशन को लेकर जांच करने यहां आई है.

विवेक ओबेरॉय भाजपा के स्टार प्रचारक भी रहे हैं. ऐसे में इस मामले की जांच एनसीबी को करनी चाहिए. 31 अगस्त को कांग्रेस नेताओं ने एनसीबी जांच के लिए पत्र लिखा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ड्रग मामले की मुंबई पुलिस करेगी जांच.

संदीप सिंह पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी भी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी बनाई है. विवेक ओबेरॉय के ड्रग कनेक्शन की जांच के लिए हम एनसीबी से निवेदन करेगें. अगर एनसीबी इस मामले में जांच नहीं करेगी, तो मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करेगी.

प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि ड्रग मामले की जांच दो-दो एजेंसियां कर रही है. रोजाना मामले की जानकारी लीक हो रही है. यह महाराष्ट्र और बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details