मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद कर जब्त किए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मनोहर पुलिस थाना प्रभारी को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक ढाबे के पास कुछ लोग अवैध हथियारों और कारतूसों की तस्करी करने वाले हैं. ये सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद शाम करीब छह बजे पुलिस ने दो लोगों को धर-दबोचा.
आपको बता दें, पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से तीन एके-47, चार देसी पिस्टल, 63 राउंड और NDPS का माल जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने कुछ नशीले और मादक पर्दाथ भी बरामद किये हैं.