दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस उपायुक्त ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की - मानहानि की शिकायत

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की गई है. यह शिकायत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कवरेज को लेकर हुई है.

arnab goswami
arnab goswami

By

Published : Feb 4, 2021, 6:31 AM IST

मुंबई : मुंबई के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कवरेज को लेकर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बुधवार को मानहानि की शिकायत दायर की.

डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे द्वारा सत्र अदालत में दायर की गई शिकायत में एआरजी आउटलाइर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का भी नाम है जो रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की मालिक है. इसमें इसके निदेशकों में से एक के रूप में गोस्वामी की पत्नी का भी नाम है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कुछ ट्वीट थे जिनमें त्रिमुखे को गलत रूप से पेश किया गया. उन्होंने इस बारे में महाराष्ट्र सरकार को लिखा था. राज्य के गृह विभाग ने (शिकायत दायर करने के लिए) अपनी स्वीकृति दे दी है.

पढ़ें :-आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब के खिलाफ आरोप पत्र दायर

शिकायत में दावा किया गया है कि पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से संबंधित खबरों की कवरेज के दौरान गोस्वामी ने अत्यंत झूठे, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक बयान दिए.

संपर्क किए जाने पर गोस्वामी के वकील ने कहा कि उन्हें इस शिकायत के बारे में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details