मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस ने जो तथ्य निकाले थे, वही रिपोर्ट एम्स के डॉक्टरों की टीम ने दिए हैं. हमारी तहकीकात में भी यही रिपोर्ट सामने आई थी.
एम्स की रिपोर्ट पर हमें जरा भी आश्चर्य नहीं है. मुंबई पुलिस को बदनाम करने के उद्देश्य से एक कैंपेन चलाया जा रहा था. मीडिया में भी उसी प्रकार का कैंपेन चल रहा था. उसे कुछ रिटायर्ड ऑफिसर ने हाई कोर्ट में चैलेंज किया है.
मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में उसके पिता, बहन और सभी के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किये थे, लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य ने यह मर्डर का मामला है ऐसा नहीं कहा था.
मुंबई पुलिस कमिश्नर का बयान. पढ़ें-सुशांत मामले पर शिवसेना का कटाक्ष- माफी मांगें गुप्तेश्वर पांडे
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई को जांच सौंपी गई थी. बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को सीबीआई ने आधार बनाया था, जिसमें सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था.
बाद में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी रिया चक्रवर्ती, शौविक के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह समेत तमाम अभिनेत्रियों से भी सवाल-जवाब हो चुके हैं.