दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई : डब्बावालों के लिए अब क्यूआर कोड बना मुसीबत - डब्बावाला एसोसिएशन

कोरोना महामारी के कारण मुंबई के डब्बावालों पर बुरा असर पड़ा है और वह आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. धीरे-धीरे उनकी सेवा शुरू हो रही है. महाराष्ट्र सरकार ने क्यूआर कोड के साथ उन्हें लोकल ट्रेन में यात्रा करने की इजाजत दे दी है, लेकिन उनकी मांग है कि पहचान-पत्र के आधार पर उन्हें यात्रा की इजाजत दी जाए.

mumbai-dabbawala
डब्बावाला एसोसिएशन

By

Published : Oct 5, 2020, 7:19 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के डब्बावालों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है, लेकिन लोकल ट्रेन में यात्रा करने के लिए QR कोड अनिवार्य किया गया है. हालांकि, डब्बावालों का कहना है कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है तो वह क्यूआर कोड कैसे दिखाएंगे.

डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर का कहना है कि रेल अधिकारियों से संपर्क किया तो उनका कहना है कि डब्बावालों को यात्रा करने की इजाजत देने का कोई आदेश उनके पास नहीं आया है.

डब्बावाला एसोसिएशन का बयान

साथ ही उन्होंने कहा कि कई डब्बावालों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं, तो वह क्यूआर कोड कैसे दिखा पाएंगे. सुभाष ने मांग की है कि डब्बावालों के पास उनका पहचान-पत्र (आईडी कार्ड) है, उसके आधार पर उन्हें यात्रा की इजाजत दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details