दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी गिरफ्तार - zakiur rehman lakhvi

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को वित्तपोषण मामले में गिरफ्तार किया गया है. लखवी लश्कर के शीर्ष कमांडरों में से एक है. लखवी भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की अति वांछित आतंकियों की सूची में शामिल है.

zakiur rehman lakhvi arrested
zakiur rehman lakhvi arrested

By

Published : Jan 2, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्ली :26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में आतंकी वित्तपोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

लखवी मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था. उसे आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने गिरफ्तार किया. बहरहाल, सीटीडी ने उसकी गिरफ्तारी कहां से हुई, इस बारे में नहीं बताया है.

आतंकवाद निरोधक विभाग ने कहा, 'सीटीडी पंजाब द्वारा खुफिया सूचना पर आधारित एक अभियान के बाद प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जकी-उर-रहमान लखवी को आतंकवादी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया.'

जकीउर रहमान लखवी लश्कर ए-तैयबा का ऑपरेशंस कमांडर था. लखवी आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने का कम किया करता था.

पढ़ें-आतंकी मसूद अजहर को पाकिस्तान ने कभी पकड़ा ही नहीं, खुफिया एजेंसियों का दावा

लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा से जुड़े होने तथा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण 60 वर्षीय लखवी को संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2018 में आतंकवादी घोषित किया था.

Last Updated : Jan 2, 2021, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details