नई दिल्ली: सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा की कार्यवाही को सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि इस समय लोकसभा की कार्यवाही जारी रखने के पीछे कोई गहरा राज है, जिसके लिए सरकार साजिश रच रही है. उन्होंने कार्यवाही को अनावश्यक बताया.
मुलायम सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझ कर जनता का पैसा खर्च करा रही है. उन्होंने कहा, 'मेरा साफ आरोप है कि ये सरकार की साजिश है और इसके पीछे छुपा हुआ कोई राज है.'
मुलायम की इस बात पर सभा में मौजूद कई सदस्यों ने टेबल ठोक कर अपनी सहमति दी. कई सदस्यों ने मुलायम की इस बात को सही ठहराया.