दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुलायम का टूटा 'धैर्य', बोले- शादियों के मौसम में क्यों हो रही लोकसभा की कार्यवाही - mulayam singh yadav on lok sabha proceedings

लोकसभा की कार्यवाही जारी है. इस दौरान सपा नेता मुलायम सिंह अचानक उठ खड़े हुए और कार्यवाही को सरकार की साजिश बताने लगे. उन्होंने कहा कि इस समय सदन की कार्यवाही को जारी रखने की पीछे कोई गहरा राज छिपा हुआ है. देखें वीडियो.

सपा नेता मुलायम सिंह यादव

By

Published : Aug 1, 2019, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा की कार्यवाही को सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि इस समय लोकसभा की कार्यवाही जारी रखने के पीछे कोई गहरा राज है, जिसके लिए सरकार साजिश रच रही है. उन्होंने कार्यवाही को अनावश्यक बताया.

मुलायम सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझ कर जनता का पैसा खर्च करा रही है. उन्होंने कहा, 'मेरा साफ आरोप है कि ये सरकार की साजिश है और इसके पीछे छुपा हुआ कोई राज है.'

मुलायम की इस बात पर सभा में मौजूद कई सदस्यों ने टेबल ठोक कर अपनी सहमति दी. कई सदस्यों ने मुलायम की इस बात को सही ठहराया.

पढ़ें:जानें लोकसभा की कार्यवाही से जुड़ी हर अपडेट

इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि आज-कल शादियों का मौसम है और लोकसभा की कार्यवाही के कारण वह शादियों में शिरकत नहीं कर पा रहे हैं.

लोकसभा में मुलायम सिंह यादव

साथ ही साथ उन्होंने सवाल किया कि इस समय लोकसभा की कार्यवाही की वजह बताई जाए कि ये सभा क्यों चलाई जा रही है. बता दें, सदन की कार्यवाही के बीच सपा नेता मुलायम सिंह अचानक उठ खड़े हुए और कार्यवाही को सरकार की साजिश बताने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details