दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'अभी नहीं... तो बंगाल में स्थिति संभालना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा' - मुकुल राय ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक उठापटक और बीजेपी-टीएमसी टकराव के बीच बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी लिखकर राज्य की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है. जानें क्या है पूरा मामला....

मुकुल रॉय. (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 11, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता: प. बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता मुकुल रॉय ने मंगलवार को गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने राज्य के हालात को काफी चिंताजनक बताया है.

रॉय ने गृह मंत्री अमित शाह को कहा है कि राज्य की मशीनरी पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अगर अभी आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति को संभालना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.

मुकुल रॉय ने लिखा गह मंत्रालय को पत्र.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लोकसभा चुनाव के बाद भी जारी है. राज्य में कई राजनीतिक हत्याएं हुई हैं. इस पर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं.

मुकुल रॉय द्वारा लिखा गया पत्र

ममता ने एक दिन पहले तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि घायल शेरनी और खतरनाक हो जाती है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

पढ़ें-चुनावी हिंसा में टूटी ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति का ममता बनर्जी ने किया अनावरण

दूसरी ओर भाजपा नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ता को एक-एक कर निशाना बनाया जा रहा है. इससे राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है.

Last Updated : Jun 11, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details