कोलकाता :भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि वह पार्टी नेतृत्व द्वारा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले उन पर जताए गए भरोसे के साथ न्याय करने की कोशिश करेंगे. पश्चिम बंगाल में में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. रॉय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य नेताओं के साथ यह मेरी जिम्मेदारी है कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में सत्ता में लेकर आएं.
उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद रॉय ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राज्य में अगले साल मार्च, अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए पश्चिम बंगाल के पार्टी नेताओं के साथ यह मेरी जिम्मेदारी है कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में सत्ता में लेकर आएं.
रॉय-घोष के बीच मतभेद की खबरें
बीते कुछ महीनों के दौरान रॉय और घोष के बीच मतभेद की खबरें मीडिया में आती रही हैं हालांकि दोनों नेताओं ने इससे इनकार किया है.