पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस दौरान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दल पर उन्होंने आंख बंद कर भरोसा किया उसी दल के मुखिया ने उनके पीठ पर छुरा भोंका है. हालांकि, एनडीए ने उनका और उनके दल का साथ देते हुए उन्हें एक और एमएलसी की सीट दी है.
बिहार चुनाव : 11 वीआईपी उम्मीदवारों को मुकेश सहनी ने बांटे टिकट - मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने वीआईपी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वहां दलित और महादलितों का सम्मान नहीं होता है.
मुकेश सहनी
यह भी पढ़ें-बिहार चुनाव : तेजस्वी सहित अब तक 340 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
मुकेश साहनी ने कहा कि वीआईपी ने मुंगेर, नवादा, नालंदा से चुनाव लड़ने की तैयारी थी पर महागठबंधन के नेताओं ने उनके और उनके दल के कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया और पीठ पर छुरा भोंक दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने उन्हें असहास दिलाया कि उनके गठबंधन में अति पिछड़ा और पिछड़ा जातियों का कोई महत्व नहीं है.
वीआईपी उम्मीदवारों की सूची
- ब्रह्मपुर- जयराज चौधरी, (अतिपिछड़ा)
- मधुबनी- सुमन कुमार महासेठ (पिछड़ा)
- अलीनगर- मिश्रीलाल यादव (पिछड़ा)
- साहेबगंज- राजू कुमार सिंह (सामान्य)
- बनियापुर- वीरेंद्र कुमार ओझा (सामान्य)
- गौड़ा बौराम- स्वर्णा सिंह (सामान्य)
- सुगौली- रामचंद्र सहनी- (अतिपिछड़ा)
- सिमरी बख्तियारपुर- मुकेश सहनी, (अतिपिछड़ा)
- बहादुर गंज - लखनलाल पंडित (अतिपिछड़ा)
- बलरामपुर- बरूण कुमार झा (सामान्य)
- बोचहां- मुसाफिर पासवान (अतिपिछड़ा)