मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल सबसे अमीर भारतीयों की सूची में सबसे शीर्ष पर रहे हैं. उनकी कुल निवल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये आंकी गई है.
आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एवं उनका परिवार 1,86,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
विप्रो के अजीम प्रेमजी अमीर भारतीयों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,17,100 करोड़ रुपये रही है.
इस बार की सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है. 2018 में यह संख्या 831 थी. वहीं डॉलर मूल्य में अरबपतियों की संख्या 141 से घटकर 138 रह गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के शीर्ष 25 अमीरों की कुल संपत्ति का मूल्य भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 10 प्रतिशत के बराबर है. वहीं 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने वाले 953 अमीरों की कुल संपत्तियां देश के जीडीपी के 27 प्रतिशत के बराबर हैं.
भारतीय अमीरों की सूची में आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी निवास मित्तल 1,07,300 करोड़ रुपये की संपति के साथ चौथे और 94,500 करोड़ रुपये की धन संपदा के साथ गौतम अडाणी पांचवें स्थान पर रहे हैं.
शीर्ष 10 अमीर भारतीयों में 94,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उदय कोटक छठे, 88,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ साइरस एस पूनावाला 7वें, 76,800 करोड़ रुपये के साथ साइरस पल्लोनजी मिस्त्री 8वें, 76,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शापोरजी पल्लोनजी 9वें और 71,500 करोड़ रुपये के साथ दिलीप सांघवी 10वें स्थान पर रहे हैं.