बेंगलुरु : छात्र अब वाइज एप के जरिए 2जी नेटवर्क पर भी आसानी से ऑनलाइन कक्षाएं कर सकते हैं. दरअसल, आईआईटी ग्रेजुएट्स मुबीन मसूदी और बिलाल आबिदी ने एक अनोखा मोबाइल एप डेवलप किया है, जो शिक्षकों को कम स्पीड इंटरनेट यानी 2जी नेटवर्क पर ऐसी सुविधा प्रदान करता है, जिससे वह आसानी से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर छात्रों को पढ़ा सकते हैं.
मुबीन जम्मू-कश्मीर के और बिलाल लखनऊ के रहने वाले हैं. इस सिलसिले में ईटीवी भारत से बात करते हुए मुबीन मसूदी ने कहा कि भारत की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीणों क्षेत्रों में बसती है, जहां इंटरनेट स्पीड बहुत कम होती है और ऐसे में छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने में मुश्किलें आती हैं. इस स्थिति में वाइज एप कारगर साबित होगा.