नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ जिग्नेश मेवानी, गुरमेहर कौर, तीस्ता सीतलवाद, शेहला राशिद सहित कुछ अन्य लोग भी थे.
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कन्हैया कुमार पर हमला बोला है. बता दें कि राकेश सिन्हा मूल रूप से बेगूसराय के रहने वाले हैं. सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय राष्ट्रवाद की भूमि रही है, विख्यात कवि रामधारी सिंह दिनकर भी वहीं के हैं. बेगूसराय की आजादी में प्रमुख भूमिका रही है. राकेश सिन्हा ने कहा कि कन्हैया कुमार के नामांकन में शामिल सभी लोग निष्प्रभावी हैं.
उन्होंने कन्हैया कुमार पर वार करते हुए कहा कि जो लोग कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं व भारत तेरे टुकड़े होंगे कहकर देश विरोधी नारे लगाते हैं, ऐसे लोग बेगूसराय को प्रयोगशाला बनाने की कोशिश में हैं. लेकिन इससे ऐसे लोगों को कोई फायदा नहीं होगा, बेगूसराय में जीत बीजेपी की ही होगी.