दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद राकेश सिन्हा ने कन्हैया पर ली चुटकी, 'टुकड़े-टुकड़े वाले हैं' - cpi

बेगूसराय से कन्हैया कुमार ने आज नामांकन दाखिल किया, जिस पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने हमला बोला है और कहा है कि जो भारत के टुकडे़ होंगे का नारा लगाते हैं, वे बेगूसराय में हारेंगे.

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

By

Published : Apr 9, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ जिग्नेश मेवानी, गुरमेहर कौर, तीस्ता सीतलवाद, शेहला राशिद सहित कुछ अन्य लोग भी थे.

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कन्हैया कुमार पर हमला बोला है. बता दें कि राकेश सिन्हा मूल रूप से बेगूसराय के रहने वाले हैं. सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय राष्ट्रवाद की भूमि रही है, विख्यात कवि रामधारी सिंह दिनकर भी वहीं के हैं. बेगूसराय की आजादी में प्रमुख भूमिका रही है. राकेश सिन्हा ने कहा कि कन्हैया कुमार के नामांकन में शामिल सभी लोग निष्प्रभावी हैं.

राकेश सिन्हा से बात करते ईटीवी संवाददाता

उन्होंने कन्हैया कुमार पर वार करते हुए कहा कि जो लोग कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं व भारत तेरे टुकड़े होंगे कहकर देश विरोधी नारे लगाते हैं, ऐसे लोग बेगूसराय को प्रयोगशाला बनाने की कोशिश में हैं. लेकिन इससे ऐसे लोगों को कोई फायदा नहीं होगा, बेगूसराय में जीत बीजेपी की ही होगी.

आपको बता दें कि बेगूसराय में भाजपा से गिरिराज सिंह और राजद से तनवीर हसन उम्मीदवार हैं.

पढ़ें: भीमा मंडावी का राजनीतिक सफर, पढ़ें

राकेश सिन्हा ने लालू पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लालू का शारीरिक स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है, उनका राजनीतिक स्वास्थ्य खराब है. लालू अपने राजनीतिक स्वास्थ्य को ठीक करने बाहर आना चाहते हैं.

Last Updated : Apr 9, 2019, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details