दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेता प्रतिपक्ष ने दी बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकी, वीडियो वायरल - मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

मध्य प्रदेश के सागर जिले में हाईटेंशन लाइन टूटने से 20 से अधिक गायों की मौत हो गई. हादसे के बाद विधायक गोपाल भार्गव घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसी मामले के संदर्भ में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

By

Published : Aug 26, 2019, 10:48 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:23 AM IST

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में भार्गव फोन पर अधिकारी को 24 घंटे में मुआवजा नहीं मिलने पर विभाग के कार्यालय के सामने धरना देने और पथराव करने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं.

फोन पर विधायक ने अधिकारियों के धमकाया

आपको बता दें कि रहली क्षेत्र के कड़ता गांव में रविवार को हाईटेंशन लाइन टूटने से उसकी चपेट में करीब दो दर्जन गाय आ गईं थीं, जिनमें से 20 से ज्यादा गायों की मौत हो गई थी.

पढ़ें-उत्तराखंड: सोमवार को गंगा में विसर्जित की जाएंगी अरुण जेटली की अस्थियां

मौके पर पहुंचे गोपाल भार्गव ने गायों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित किसान को त्वरित मुआवजा दिलाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

इसके बाद विधायक गोपाल भार्गव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाया. उन्होंने कहा की अगर समय पर मुआवजा नहीं मिलता है तो वह विभाग के बाहर धरना देंगे और पथराव भी करेंगे.

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details