भोपालः मध्यप्रदेश के अशोकनगर में भी हनीट्रैप जैसे मामले संज्ञान में आए हैं. महानगरों की तर्ज पर अब छोटे शहरों में भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. दरअसल उड़ीसा में रहने वाले एक आदमी की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि इस मामले में तीन युवक और एक युवती फरार है. इन लोगो ने फरियादी का जबरन अश्लील वीडियो बनाया और 15 लाख रु की मांग कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की.
आरोपियो ने ली पहली किस्त
आपको बता दें, आरोपियों ने 1.50 लाख रु की पहली किस्त ले भी ली.
आरोपियों ने की 15 लाख रुपयों की मांग
मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि 22 अगस्त को उड़ीसा के एक व्यक्ति शशिकांत रावत जो ईसागढ में काम कर रहा है. उसने बताया कि शहर की दो महिलाएं एवं तीन युवक उसके साथी जयराम को ब्लैकमेल कर 15 लाख रु की मांग कर रहे है.
शशिकांत का बनाया वीडियो
फरियादी ने पुलिस को बताया की 21 अगस्त को वो और उसका साथी जयराम अशोकनगर आए थे. तभी महिला निक्की ने फोन लगाया और शशिकांत एवं जयराम को अपने साथ पुराना बाजार स्थित एक मकान में ले गई, जहां एक महिला और तीन युवक और आ गए. इसके बाद इन लोगों ने शशिकांत के कपड़े उतारे और वीडियो बनाया.