नई दिल्ली : लोकसभा के अंदर अपने भाषणों के लिए सदैव चर्चा में रहने वाले पंजाब के लोकप्रिय सांसद भगवंत मान दिल्ली विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह ने विकासपुरी में रोड शो किया. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने संजय सिंह से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब दिल्ली में आप की सरकार आई थी, तो उन्होंने दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था, लेकिन इस दिशा में किया कुछ भी नहीं.
बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा की बरसात के दिनों में गलियों और सड़कों पर इतना कीचड़ हो जाता है कि आम जनता उसमें अच्छे से धान की रोपाई तक कर सकती है. यह देख कर लगता है कि दिल्ली सरकार के लिए कीचड़ में धान की रोपाई करना ही विकास का कार्य है.
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों को नर्क बना दिया है, जिसमें लोगों को विकास के नाम पर फ्री बिजली, फ्री बस यात्रा और पानी दिया जा रहा है. यह सिर्फ महज एक चुनावी हथकंडा है.
बता दें भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने यह दावा भी किया है कि जैसे लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सवा लाख वोटों से हारी थी. वैसे ही इस बार भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा.