हरिद्वार : राज्यसभा सांसद अमर सिंह का आज सिंगापुर में निधन हो गया है. वे बीते छह महीने से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. अमर सिंह उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद थे. समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव व अमिताभ बच्चन के काफी करीबी दोस्तों में शामिल थे. वहीं, उनका हरिद्वार से काफी लंबा नाता रहा है.
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर परिवारों से अच्छे संबंध था. अमर सिंह साल 2018 में बोनी और अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी की अस्थियां लेकर हरिद्वार आए थे. जिसके बाद वे जूना अखाड़े के स्वामी अवधेशानंद से मिलने उनके आश्रम पहुंचे, लेकिन अवधेशानंद उस समय हरिद्वार में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद वो आश्रम में शिवलिंग के दर्शन कर लौट गए. इतना ही नहीं अमर सिंह कई बार हरिद्वार आए हैं.