नई दिल्ली :लोक सभा के इतिहास में पहली बार, मानसून सत्र के साथ शुरू हुई लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने वाले सांसदों को अपनी सीटों पर बैठकर बोलने की अनुमति दी गई. कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए इस पहल को अमल में लाया गया. मानसून सत्र एक अक्टूबर तक जारी रहेगा.
सांसदों को अपनी सीट पर बैठकर बोलने की अनुमति देते हुए, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, 'इस मानसून सत्र में सभी सासंद पहले अपनी सीटों पर बिना खड़े हुए बोलेंगे. ऐसा कोविड-19 महामारी को देखते हुए किया जा रहा है.'
इससे पहले, सभी सांसद संसद में बोलने से पहले खड़े होते थे. यह आसन के प्रति सम्मान दर्शाने का प्रतीक है.
इसके अलावा संसद में पहली बार सभी सदस्यों ने एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज की.
कोरोनो वायरस के मामलों में तेजी को देखते हुए इस वर्ष संसद द्वारा 'उपस्थिति रजिस्टर' एप पहल को अपनाया गया है ताकि सत्र के दौरान इस बीमारी को फैलने से बचाया जा सके. यह संसद में डिजिटल संचालन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.