नई दिल्ली : लॉकडाउन के चलते दुनियाभर में लोग अपने घरों में बंद होने पर मजबूर हैं, जिसके चलते प्रकृति में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है. इस दौरान प्रकृति की मनोहारी सुंदरता सबका मन मोह रही है.
गौरतलब है कि देश के सभी राज्यों को लॉकडाउन किया गया है. इस क्रम में पंजाब भी शामिल है. हाल ही में जालंधर के लोगों को प्रकृति का एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला. दरअसल जालंधर के लांबा पिंड क्षेत्र से हिमालय पर्वत की श्रंखलाएं साफ दिखाई पड़ीं.
इसके साथ ही उद्योगों के बंद होने और गैर-जरूरी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के चलते प्रदूषण का स्तर भी गिरकर नीचे आ गया है. इस दौरान यहां मौसम बिल्कुल साफ हो गया है.