चंड़ीगढ़ : पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध में किसान धरने पर बैठे हैं. मानसा जिले के बुढलाडा के किसान यूनियन के नेता की मां तेज कौर (80) भी धरने पर बैठी थीं, जिन्होंने आज धरने के दौरान दम तोड़ दिया.
कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठी किसान नेता की मां ने तोड़ा दम - farm laws
पंजाब के मानसा में कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठी किसान नेता की मां ने दम तोड़ दिया. किसान यूनियन के नेता की माता तेज कौर (80) ने धरने दौरान दम तोड़ दिया.
कृषि कानूनों
किसान यूनियन के नेता की मां की हालत बिगड़ते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. किसान सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे. इसके अलावा भी कई प्रावधानों को लेकर किसानों में असंतोष है.