मुर्शिदाबाद :पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक मां पर अपनी बच्ची की गला काटकर हत्या करने का आरोप लगा है. यह घटना बहरामपुर थाने के रघुनाथपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह आरोपी महिला मासूम को बाथरूम में ले गई और उसका गला काट दिया. उसके बाद उसने वहां से भागने का प्रयास किया.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे भागते हुए देखा और पकड़ लिया. आरोपी महिला का नाम चैताली मंडल बताया जा रहा है. 40 दिन की बच्ची की हत्या की घटना की जानकारी मिलने पर बहरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया.