चंड़ीगढ़ :हरियाणा केजिला सोनीपत में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहर के सेक्टर-23 का है, जहां एक बहू ने घर का काम न करने पर अपनी 82 साल की बुजुर्ग सास को बुरी तरह से पीटा. वहीं इस वीडियो को बुजुर्ग के पोते-पोतियों ने ही बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
क्या है इस वीडियो में?
वीडियो में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, एक बच्चा, एक महिला और एक बुजुर्ग महिला. बुजुर्ग महिला के हाथ में पॉलीथिन बैग है, जिसमें शायद कूड़ा है. वीडियो थोड़ा आगे बढ़ता है, तो एक महिला जिसे उस बुजुर्ग महिला की बहू बताया जा रहा है, ने बुजुर्ग महिला के हाथ में मौजूद बैग में कूड़ा डाला और कूड़ा उठाने वाले प्लास्टिक के एक डस्ट-पिकर से जोर से मारा. मार खाने के बाद बुजुर्ग महिला रोने लगती है और चली जाती है. वीडियो में पीछे से एक बच्चे की आवाज भी आ रही है.
चल-फिर भी नहीं सकती पीड़ित बुजुर्ग