दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुत्र की मृत्यु का आघात सहन नहीं कर सकी मां..

दुनिया में मां की ममता का ऐसा दुखद अंत देखने को मिलेगा, इसका किसी को विश्वास नहीं होगा. दरअसल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बेटे की अकाल मृत्यु का सदमा न सह सकी मां भी चल बसी. जानें विस्तार से...

etv bharat
पुत्र की मृत्यु का आघात सहन नहीं कर सकी मां.

By

Published : Dec 12, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Dec 12, 2019, 8:16 AM IST

अनंतपुर : दुनिया की सभी मां अपने पुत्र से असीमित प्यार करती हैं. अगर पुत्र को एक छोटा सा खंरोच भी लग जाए तो वह पीड़ा से कराह उठती है. वह उसकी रक्षा ऐसा करती है, जैसे कि पलक आंख की रक्षा करती है.

दुनिया में मां की ममता का ऐसा दुखद अंत देखने को मिलेगा, इसका किसी को विश्वास नहीं होगा. दरअसल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बेटे की अकाल मृत्यु का सदमा न सह सकी मां भी चल बसी.

आघात सहन नहीं कर सकी मां

दरअसल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कुदेरु मंडल में मंगलवार की रात अस्वस्थता के कारण बोआ एरीस्वामी (45) का निधन हो गया. बेटे की मौत की पीड़ा मां लक्ष्मी देवी (72) बर्दाश्त नहीं कर सकी और सुबह दिल का दौरा पड़ने से उसकी भी मृत्यु हो गई.

इसे भी पढे़ं- अपने मां-बाप को तीर्थ यात्रा पर जरूर भेजें, दिल्ली सरकार उठा रही खर्च- AAP विधायक

गांव में इस तरह मां-बेटे की मौत एक तरह त्रासदी की तरह है. एरीस्वामी की पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा था. वह किसी तरह काम करके अपना जीवनयापन कर रहे थे. लेकिन वह कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.

Last Updated : Dec 12, 2019, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details