अनंतपुर : दुनिया की सभी मां अपने पुत्र से असीमित प्यार करती हैं. अगर पुत्र को एक छोटा सा खंरोच भी लग जाए तो वह पीड़ा से कराह उठती है. वह उसकी रक्षा ऐसा करती है, जैसे कि पलक आंख की रक्षा करती है.
दुनिया में मां की ममता का ऐसा दुखद अंत देखने को मिलेगा, इसका किसी को विश्वास नहीं होगा. दरअसल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बेटे की अकाल मृत्यु का सदमा न सह सकी मां भी चल बसी.
दरअसल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कुदेरु मंडल में मंगलवार की रात अस्वस्थता के कारण बोआ एरीस्वामी (45) का निधन हो गया. बेटे की मौत की पीड़ा मां लक्ष्मी देवी (72) बर्दाश्त नहीं कर सकी और सुबह दिल का दौरा पड़ने से उसकी भी मृत्यु हो गई.
इसे भी पढे़ं- अपने मां-बाप को तीर्थ यात्रा पर जरूर भेजें, दिल्ली सरकार उठा रही खर्च- AAP विधायक
गांव में इस तरह मां-बेटे की मौत एक तरह त्रासदी की तरह है. एरीस्वामी की पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा था. वह किसी तरह काम करके अपना जीवनयापन कर रहे थे. लेकिन वह कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.