हैदराबाद: तेलंगाना के खम्मम में रहने वाले गोपालपुरम प्रकाश की पत्नी और उनकी दो बेटियों के आत्महत्या का मामला सामने आया है. बता दें, गोपालपुरम प्रकाश की पत्नी और बेटियों के नाम गोविंदम्मा, राधिका और राम्या हैं.
प्रकाश सोने की पॉलिश का काम करते हैं. पता चला है कि गोपालपुरम प्रकाश की बड़ी बेटी राधिका की 11 जनवरी को शादी है. इसी सिलसिले में गोपालपुरम प्रकाश बुधवार सुबह महबूबबाद से रवाना हुए देर रात 10 बजे वापस लौटे. वापस लौटने पर उन्होंने अपनी पत्नी को आवाज दी. कई आवाज देने का बाद भी गेट न खुलने पर उन्होंने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट को तोड़ा तो सभी के होश उड़ गए.