सूरत : कोरोना काल में गुजरात के सूरत में मोटा मंदिर युवक मंडल की तरफ से 25 लाख मास्क तैयार किए गए हैं, जिन्हें सूरत के अलावा पूरे प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अमेठी, वाराणसी शहरों में भी भेजा जा रहा है. मास्क में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर छपी हुई है.
मोटा मंदिर युवक मंडल ने कोरोना से सचेत करने वाले नारे लिखे मास्क तैयार किए हैं. इनमें 'मैं भी कोरोना वॉरियर्स', 'मास्क पहनो सुरक्षित रहो', पीएम मोदी का हाथ जोड़कर मास्क पहने हुए फोटो वाला मास्क, डाउनलोड आरोग्य सेतु एप फोटो वाले मास्क शामिल हैं. तीन लेयर वाले इस मास्क को खादी, लिनन और सूती कपड़ों से बनाया गया है.
मोटा मंदिर युवक मंडल के स्वयंसेवक सूरत में पहले ही 12 लाख मास्क वितरित कर चुके हैं. इनमें से चार लाख मास्क एसएमआईएमईआर (SMIMER ) अस्पताल और सूरत नगर निगम के कर्मचारियों को दिए गए हैं जबकि शहर की पुलिस को 40,000 मास्क वितरित किए गए हैं.