नई दिल्ली : देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना से लड़ाई में भारत के प्रयासों की सराहना की है. इसके साथ ही कम्युनिटी ट्रांसमिशन, जिसे इस वायरस का तीसरा चरण भी कहते हैं, भारत में शुरू नहीं हुआ है. बावजूद इसके देश में नौ ऐसी जगहें हैं, जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. इन जगहों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन पाया गया है. इसके चलते इन जगहों पर खास निगरानी रखी जा रही है.
आइए जानते हैं ऐसी कौन सी जगहें हैं, जहां इस समय कोरोना के खतरे की घंटी बज रही है...
महाराष्ट्र : देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से ही आए हैं. इसके अलावा यहां मौतें भी सबसे ज्यादा ही हुई हैं. महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 25 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. यह पूरा परिवार एक छोटे से स्थान में रहता है, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल गया. शुरुआत में परिवार के चार सदस्य सऊदी अरब से लौटे थे और 23 मार्च को इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. राज्य में मामलों की संख्या 302 हो गई है. इसके अलावा 39 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं नौ लोग मर चुके हैं.
इसके एक सप्ताह के बाद परिवार के 21 और लोग इस वायरस से पीड़ित पाए गए. इसमें दो साल का बच्चा भी शामिल है. हालांकि जिला प्रशासन ने बताया कि इस वायरस से अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है, क्योंकि सिर्फ ज्ञात संपर्क ही इससे संक्रमित हुए हैं.
केरल : अकेले केरल के उत्तरी जिले कासरगोड़ में कोरोना वायरस के 76 मामले सामने आए हैं. कासरगोड़ में संक्रमितों में सबसे बड़ा प्रतिशत उन लोगों का है, जो विदेश से आए थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 241 हो गई है. वहीं 19 लोग ठीक हो गए हैं. इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा एक है. राज्य में बढ़ते मामलों के मद्देनजर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.
कर्नाटक : राज्य में एक साथ सात मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई. इसके साथ ही कर्नाटक के बेल्लारी जिले में होसापेट के रहने वाले तीन लोग संक्रमित पाए गए, जो हाल ही में बेंगलुरू गए हुए थे. इन लोगों में 58 और 48 साल के दो शख्स और 26 वर्षीय युवती शामिल है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ये तीनों ही लोग एक परिवार के हैं. इन सात मामलों में बेंगलुरु निवासी, 40 वर्षीय व्यक्ति और कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे व्यक्ति के संपर्क में आया एक व्यक्ति और 19 वर्षीय एक शख्स है, जो हाल में न्यूयॉर्क से लौटा था.
आंध्र प्रदेश : प्रदेश में हाल ही में एक साथ 43 मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यह लोग लौटे थे. बता दें इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है.
नई दिल्ली :दस मार्च को सऊदी अरब से एक महिला अपने बेटे के साथ वापस लौटी. कुछ दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. बाद में महिला के बेटे, एयरपोर्ट पर लेने गए रिश्तेदार और देखने वाले डॉक्टर को मिला कर 11 लोग संक्रमित मिले.