दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: सांबा जिले में मोर्टार गोले बरामद, सेना ने किया निष्क्रिय - Mortar shells found in Samba district of Jammu

जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले में 81 एमएम के तीन मोर्टार गोले बरामद किए गए हैं. मोर्टार गोले की बरामदगी के तुरंत बाद उसे निष्क्रिय किया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 7, 2019, 3:14 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के एक गांव में सोमवार को एक नहर के पास 81 एमएम के तीन मोर्टार गोले मिले हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी साझा की है

इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सेना और पुलिस के बम निरोधक दस्ते द्वारा गोलों को निष्क्रिय करने के प्रयास जारी हैं.

पढ़ें: आतंकियों को पैसे देने पर पाक फिर हुआ बेनकाब, एफएएटीएफ ने 'झिड़का'

दरअसल, अधिकारियों ने बताया कि एक गांव वाले ने सुबह साढ़े छह बजे देखा कि जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर घगवाल क्षेत्र के सांगवली में गोले पड़े हैं. इसके बाद उसने पुलिस को इस बाद की जानकारी दी.

अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ कबाड़ियों ने नहर के पास मोर्टार के गोले छोड़ दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details