अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात में स्थित 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' पर अमेरिका की 'स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी' से अधिक पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि दो साल पहले स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को खोले जाने के बाद से लगभग 50 लाख पर्यटक इसके दीदार के लिये आ चुके हैं.
मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों को केवड़िया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हरी झंडी दिखाने के बाद अपने संबोधन में कहा कि एक सर्वे के अनुसार कनेक्टिविटी (संपर्क सुविधाएं) बढ़ने से रोजाना एक लाख से अधिक लोग केवड़िया आ सकेंगे. मोदी ने अक्टूबर 2018 में सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती के मौके पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा कही जाने वाली स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया था.
मोदी ने कहा कि नई रेल कनेक्टिविटी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटकों के अलावा स्थानीय निवासियों को भी बहुत फायदा होगा. वहीं, इस क्षेत्र में स्थित कुछ स्थानों पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भी केवड़िया आने वाली इन नई ट्रेनों का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि केवड़िया अब गुजरात के एक सुदूर इलाके में स्थित छोटा सा क्षेत्र नहीं रह गया है, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के मुकाबले स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने अधिक लोग आ रहे हैं. इसके उद्घाटन के बाद से लगभग 50 लाख लोग यहां आ चुके हैं.