दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में तीन हजार कैदी छोड़े गए, पांच जेल लॉकडाउन होंगी - corona havoc in maharastra jail

महाराष्ट्र में शुक्रवार तक 3,478 कैदियों को जमानत पर छोड़ा. ये कैदी सात साल से कम की सजा काट रहे थे. वहीं कैदियों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंबई, पुणे और ठाणे जिलों के पांच केंद्रीय कारागारों को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया है.पढ़ें पूरी खबर...

photo
प्रतिकात्मक चित्र

By

Published : Apr 11, 2020, 8:15 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के जेल विभाग ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जेलों में भीड़भाड़ कम करने के लिए शुक्रवार तक 3,478 कैदियों को जमानत पर छोड़ा. अधिकारियों ने बताया कि ये कैदी सात साल से कम की सजा काट रहे थे.

वहीं कैदियों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंबई, पुणे और ठाणे जिलों के पांच केंद्रीय कारागारों को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया है.

आदेश के मुताबिक किसी नए कैदी को यहां नहीं लाया जाएगा और किसी को बाहर भी नहीं जाने दिया जाएगा। यहां तक कि जेल के कर्मी भी यहां से बाहर नहीं जाएंगे.

यह आदेश मुंबई की आर्थर रोड जेल तथा भायखला जेल, ठाणे और कल्याण की जेल और पुणे की यरवडा जेल के लिए है.

आधिकारिक आदेश में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि यह कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 210 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई है.

शुक्रवार को कोविड-19 के 13 मरीजों की मौत हुई और राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 110 हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details