दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले पांच सालों में गृह मंत्रालय ने 1083 कर्मचारियों को बर्खास्त कियाः नित्यानंद राय

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उच्च सदन में आयोजित एक बैठक में लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में 1083 से अधिक कर्मचारियों को गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार और कामकाज में लापरवाही के आधार पर बर्खास्त किया है.

नित्यानंद राय (फाइल फोटो

By

Published : Jul 19, 2019, 4:54 PM IST

नई दिल्ली:मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर कारवाई करते हुए पिछले पांच सालों में 1000 से अधिक कर्मचारियों को अनुशासनात्मक नियमों के उल्लंघन करने पर गृह मंत्रालय से बर्खास्त कर दिया हैं.

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उच्च सदन में आयोजित एक बैठक में लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में 1083 से अधिक कर्मचारियों को गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार करने तथा उनके काम काज के आधार पर बर्खास्त किया है.

जानकारी देते संवाददाता

राय ने कहा कि अधिकतर कर्मचारियों को सार्वजनिक हित में निष्ठा की कमी के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है.

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सरकारी सेवकों के खिलाफ कार्रवाई एक स्थाई प्रक्रिया है . उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू अनुशासनात्मक नियमों के आधार पर सरकार कर्मचारियों को दण्ड देने बर्खास्त करने का अधिकार होता है.

पढ़े- लोकसभा चुनाव में BJP के 74 फीसदी उम्मीदवारों को मिले 50% से अधिक वोट: ADR

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अनुशासनात्मक नियमों के आधार सरकारी कर्मचारियों को सरकारी सेवा से बर्खास्तगी सहित कोई भी जुर्माना लगाने से पहले रक्षा के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details