नई दिल्ली:मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर कारवाई करते हुए पिछले पांच सालों में 1000 से अधिक कर्मचारियों को अनुशासनात्मक नियमों के उल्लंघन करने पर गृह मंत्रालय से बर्खास्त कर दिया हैं.
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उच्च सदन में आयोजित एक बैठक में लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में 1083 से अधिक कर्मचारियों को गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार करने तथा उनके काम काज के आधार पर बर्खास्त किया है.
राय ने कहा कि अधिकतर कर्मचारियों को सार्वजनिक हित में निष्ठा की कमी के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है.