दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : मोबाइल के तीन बड़े स्टोरों में चोरी, 50 से ज्यादा मोबाइल ले उड़े चोर

दिल्ली के करोल बाग इलाके के तीन बड़े मोबाइल स्टोर में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने बड़ी आसानी से शटर तोड़े और 50 से ज्यादा मोबाइल सेट ले उड़े.

mobile theft
मोबाइल स्टोर्स में चोरी

By

Published : Jun 7, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. चोरों ने तीन बड़े स्टोरों को निशाना बनाया और 50 से भी ज्यादा मोबाइल सेट ले उड़े.

बता दें कि यह वारदात करोल बाग थाना इलाके के पदम सिंह रोड पर हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि इस रोड पर एप्पल, सैमसंग, शाओमी के स्टोर पास-पास में ही हैं. चोरों ने एक के बाद एक तीनों स्टोरों से मोबाइल चुराए.

मोबाइल स्टोर्स में चोरी

शटर तोड़ कर की चोरी
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि इन स्टोरों पर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने एक ही तरीका अपनाया. उन्होंने सभी स्टोरों के शटर सामने से तोड़े और चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें:-बदरपुर: पुलिस ने दो मोबाइल स्नैचरों को बाइक समेत किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

हालांकि, पुलिस को अब तक इस चोरी की कोई पुख्ता सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है. लेकिन पुलिस आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस बड़ी चोरी के पीछे किसका हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details