तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के कटक्कड़ इलाके में शुक्रवार को एक रद्दी वाले की दुकान पर बोरी में 306 आधार कार्ड मिले हैं.रद्दी की दुकान पर पाए गए अपने संबंधित लिफाफे में रखे हुए थे, जो करकुलम पोस्ट ऑफिस की सीमा के भीतर 306 व्यक्तियों को भेजे किए गए थे. लिफाफों पर डाक की मुहरें भी थीं.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक ऑटोरिक्शा वाला रद्दी की दुकान पर पुराने अखबारों और अन्य रद्दी सामान बोरे में भर कर लाया. इस रद्दी के बोरे से आधार कार्ड के यह लिफाफे निकले.
इसके बाद कचरे की दुकान वाला तमिलनाडु का मूल निवासी अन्पू है. जब वो शुक्रवार सुबह रद्दी का वजन कर रहा था तभी, इलाके के अखबार के एजेंट वहीं पास में में खड़े थे. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.