अहमदाबाद : गुजरात के आगामी पंचायत चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल कमर कस रहे हैं. रविवार को आणंद जिले में 1500 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. जिला प्रभारी जयद्रथ सिंह परमार की उपस्थिति में खंडाली गांव के 1500 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा.
कांग्रेस के कट्टर समर्थक खंडाली ग्राम पंचायत के सरपंच भरत सोलंकी और आणंद जिला पंचायत की निर्माण समिति के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह गोहिल ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली.