कोलकाता: बीते दिनों गोवा के 10 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हुए. इससे पहले पश्चिम बंगाल के कई नेता-विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव-2019 के बाद तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक और पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बीजेपी में शामिल होंगे 100 से ज्यादा कांग्रेस-TMC विधायक, मुकुल रॉय ने किया दावा -
बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के अलावा पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के और भी नेता-विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. जानें क्या है पूरा मामला
बीजेपी नेता मुकुल रॉय
इसी कड़ी में बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने आज एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के अलावा तृणमूल के भी कई नेता विधायक उनके संपर्क में हैं. बकौल मुकुल रॉय TMC, वाम दल और कांग्रेस के कुल 107 नेता-विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान नेताओं की सूची भी होने का दावा किया.
Last Updated : Jul 13, 2019, 7:25 PM IST