नई दिल्ली : किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने दावा किया है कि गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के बाद से 100 से अधिक प्रदर्शनकारी किसान लापता हो गए हैं, जिससे उनका परिवार सदमे में है. उन्होंने यह भी बताया कि हमें लगातार लापता किसानों की सूची मिल रही है, जिनका सत्यापन किया जा रहा है.
अलीपुर थाने के बाहर शनिवार को आंदोलनकारी किसानों के परिजन पहुंचे. वह अपने कुछ रिश्तेदारों को तलाशने पहुंचे थे. उनका कहना है कि इनके रिश्तेदार पिछले 2 महीने से आंदोलन कर रहे थे. जो हिंसा के बाद से लापता हैं. पुलिस बताने तक से इंकार कर रही है. इसके बाद किसानों के परिजन अलीपुर थाने में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे.
अलीपुर थाना पुलिस द्वारा डिटेन किए गए लोगों की लिस्ट देने का आश्वासन दिया गया. सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को हुए हिंसा में पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ना तो थाने के अंदर आने दे रही है और ना गिरफ्तार लोगों के बारे में जानकारी दे रही है. उन्हें अभी तक यह तक नहीं पता चला कि परिवार के लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं या नहीं. वह लापता हैं.
इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि लापता व्यक्तियों के परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी. शिरोमणि अकाली दल कानून समिति पंजाब के साथ-साथ दिल्ली में भी पीड़ितों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करेगी.