दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का पता लगाने 10 लाख से अधिक आरटी-पीसीआर जांच हुई : आईसीएमआर - आईसीएमआर

भारत में कोरोना वायरस का पता लगाने वाली आरटी-पीसीआर जांच के अंतर्गत अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. इस बात की जानकारी आईसीएमआर के एक अधिकारी द्वारा दी गई है. पढ़ें विस्तार से....

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 3, 2020, 10:26 AM IST

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए की जा रही आरटी-पीसीआर जांच की संख्या शनिवार को दस लाख का आंकड़ा पार कर गई. इस बात की जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने दी. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 37,776 हो गये हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम तक 10,40,000 जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से 73,709 शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद किए गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो महीनों में कोविड-19 जांच में काफी वृद्धि हुई है.

आईसीएमआर के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 31 मार्च तक 47,852 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि 30 अप्रैल तक कुल 9,02,654 नमूनों की जांच की जा चुकी थी.

एक मई से शनिवार शाम तक, कुल 1,37,346 जांच की गई है.

पढ़ें-देश में 1223 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

अधिकारियों ने कहा कि शुरू में केवल पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच शुरू हुई थी और लॉकडाउन की शुरुआत में 100 प्रयोगशालाओं में जांच होने लगी, लेकिन अब आरटी-पीसीआर जांच सुविधा अब देश भर में 292 सरकारी और 97 निजी अस्पतालों में उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details