नई दिल्ली : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक बच्चियों को अगवा किए जाने को लेकर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्रालय के सचिव के साथ बैठक की . दरअसल इस बैठक का उद्देश्य इस मामले का हल निकालना है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में तीन दिनों में तीन मासूम अल्पसंख्यक बच्चियों को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है.
पाक में अगवा हुईं बच्चियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे परिवारजन दरअसल बुधवार को दो मुस्लिम युवक दो बहनों को अगवा कर ले गए थे. बच्चियों के नाम शांति और सरमी मेघवाल हैं.
मामले के संबंध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिनों में तीन बच्चियां लापता हुई हैं. इसके साथ ही इन बच्चियों के लापता होने के बावजूद कोई भी सख्त कार्रवाई होती नहीं नजर आ रही.
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी जानकारी सड़कों पर उतरे लोगों के अनुसार दो मुस्लिम युवकों ने इनकी बेटी अगवा कर ली. उन्होंने कहा कि हम अपनी बच्चियों के लिए न्याय की गुहार करने के लिए सड़कों पर उतरे लेकिन किसी तरह का कोई इंसाफ नहीं मिला. उल्टा हम पर ही हमला किया गया.
पढ़ें : सिख विरोधी दंगा: कोर्ट से CBI को लगी फटकार, जांच में तेजी लगाने के आदेश
आपको बता दें इसके अलावा शुक्रवार को एक और बच्ची को अगवा किया गया. अगवा करने वाले शख्स ने बच्ची के पिता से कहा कि हमने तुम्हारी बेटी का बलात्कार किया है.
इस सबसे बावजूद एसएसपी का कहना है कि चार दिन का इंतजार करो आपकी बेटी वापस आ जाएगी.
गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में 50 लड़कियां अगवा हुईं हैं.
लापता हुई बच्चियों का आंकड़ा