चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने योजना आयोग (planning commision) के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया की अध्यक्षता में विशेषज्ञों के एक समूह का गठन किया है, ताकि कोविड-19 महामारी के संकट के बाद राज्य के पुनरुद्धार के लिए रणनीति बनाई जा सके.
इस समूह में प्रमुख अर्थव्यवस्था और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हैं. यह पंजाब सरकार को कोविड-19 संकट के बाद शॉर्ट टर्म और मध्यम अवधि की कार्य योजना पर सलाह देंगे, जिसमें राजकोषीय प्रबंधन रणनीति के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य नीतिगत उपाय शामिल हैं.