अहमदाबाद: महाराष्ट्र से निकलकर मॉनसून ने गुजरात में विधिवत दस्तक दे दी है, बीते दो दिनों से राज्य के विविध शहरों में दो से सात इंच तक वर्षा हुई. इसी के चलते शनिवार को नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिट में भी भारी जल जमाव देखने को मिला.
गुजरात के 25 जिलों की 97 तहसीलों में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण गुजरात के भरूच जिले के औद्योगिक शहर अंकलेश्वर में सबसे अधिक 172 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) अहमदाबाद के निदेशक, जयंत सरकार ने बताया, 'मानसून दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के दक्षिणी भाग में पहुंच चुका है. आगामी दिनों में यह और आगे बढ़ेगा.'