दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में मॉनसून का कहर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आस-पास जल जमाव

गुजरात में मॉनसून का कहर इस कदर छाया है कि राज्य के कई इलाकों में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है. इसके कारण स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आस-पास जल जमाव देखने को मिला......

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आस-पास जल जमाव.

By

Published : Jun 29, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 2:41 PM IST

अहमदाबाद: महाराष्‍ट्र से निकलकर मॉनसून ने गुजरात में विधिवत दस्‍तक दे दी है, बीते दो दिनों से राज्‍य के विविध शहरों में दो से सात इंच तक वर्षा हुई. इसी के चलते शनिवार को नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिट में भी भारी जल जमाव देखने को मिला.

देखें वीडियो.

गुजरात के 25 जिलों की 97 तहसीलों में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण गुजरात के भरूच जिले के औद्योगिक शहर अंकलेश्वर में सबसे अधिक 172 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) अहमदाबाद के निदेशक, जयंत सरकार ने बताया, 'मानसून दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के दक्षिणी भाग में पहुंच चुका है. आगामी दिनों में यह और आगे बढ़ेगा.'

पढ़ें: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किया महिला पर चाकू से हमला, खुद का भी काटा गला

शुक्रवार तक मौसमी बारिश का प्रतिशत कुल मिलाकर 9.58 प्रतिशत था और उम्मीद की जा रही थी कि यह जल्द ही दोहरे अंक को पार कर जाएगा.

मध्य गुजरात में कच्छ जिले के छोटा उदेपुर और पंचमहल जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई.

वहीं, वलसाड जिले में कल रात से हुई बारिश के बाद पूरे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. हालत ये हो गई कि अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूब गया. रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में भी पानी घुस गया जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर गाड़ियां पानी में डूबी दिखीं.

Last Updated : Jun 29, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details