दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद में 10 दिन तक बढ़ सकता है मानसून सत्र, गृहमंत्री ने दी जानकारी - गृह मंत्री अमित शाह

संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में संसद सत्र के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शाह ने सांसदों को मानसून सत्र का समय 10 दिन तक बढ़ाए जाने की जानकारी दी है.

लाइब्रेरी बिल्डिंग में भाजपा की मीटिंग

By

Published : Jul 23, 2019, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि संसद में चल रहे मानसून सत्र को 10 दिनो तक बढ़ाया जा सकता है. इस बात की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक संसदीय बैठक के दौरान सांसदो को दी.

शाह के अलावा संसदीय कार्य मंत्री ने प्रहलाद जोशी ने भी सत्र को बढ़ाने की खबर की पुष्टि की.

बता दें कि इस मीटिंग में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण , विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भाग लिया.

प्रहलाद जोशी ने बताया, 'प्रधानमंत्री ने कहा की सदन में सब की उपस्थिती अनिवार्य है और इसका कोई विकल्प नहीं है. उन्होने सांसदो को सरकार की नीतियां जनता तक पहुँचाने को कहा.'

मीटिंग में उपस्थित एक वरिष्ठ भाजपा नेता के अनुसार कुछ मंत्रियों के खिलाफ रोस्टर ड्यूटी पर अनुपस्थित होने की शिकायत मिली है.

पढ़ें- पीएम मोदी ने ट्रंप से मध्यस्थता की अपील नहीं की, राज्यसभा में विदेश मंत्री ने दिया बयान

प्रधानमंत्री ने ऐसे मंत्रियों के नाम की लिस्ट मांगी है जो बैठक में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल न होने वाले मंत्रियों पर कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details