दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 14, 2020, 12:24 AM IST

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में पहुंचा मानसून, मुंबई में हुई बारिश

महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है और मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में शनिवार को बारिश हुई. पढ़ें विस्तार से....

etvbharat.
सांकेतिक चित्र

मुंबई : महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है और मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में शनिवार को बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि मानसून के अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी पहुंच जाने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा की महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में मानसून पहुंच चुका है. (आज) कोंकण के हरनई (रत्नागिरी में), मध्य महाराष्ट्र के अहमदनगर, मराठवाड़ा के औरंगाबाद और विदर्भ के गोंदिया में बारिश हुई। अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना है.

उन्होंने कहा कि रत्नागिरी में सुबह साढ़े आठ बजे और तटीय जिले सिंधुदुर्ग में भी कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश दर्ज की गई.

अधिकारी ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों में कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.

इस बीच मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने शाम साढ़े पांच बजे चेतावनी जारी कर मुंबई, पालघर, हिंगोली, परभणी और जालना में अगले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ बौछार और तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई है.

मुंबई में कोलाबा मौसम केंद्र में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 1.5 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि सांताक्रूज ब्यूरो में इसी अवधि में 2.1 मिमी बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें-उत्तर भारत में पारा चढ़ा, मॉनसून ने भी कदम आगे बढ़ाए

औरंगाबाद के चिकलथाना मौसम ब्यूरो में इसी अवधि में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई.

अधिकारियों ने कहा कि नासिक में 1.4 मिमी बारिश हुई.

दहानू मौसम केंद्र की खबर के मुताबिक वहां भी बारिश हुई.

माथेरान ब्यूरो के मुताबिक रायगढ़ जिले में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई.

दक्षिण और तटीय महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने की घोषणा की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details