दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक जून को केरल पहुंचेगा मानसून : मौसम विभाग - एक जून को केरल पहुंचेगा मानसून

भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा है कि एक जून को मॉनसून केरल से टकराएगा, यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि पहला सप्ताह विशेष रूप से महाराष्ट्र तक पश्चिमी तट के लिए अच्छा रहने वाला है.

आनंद शर्मा
आनंद शर्मा

By

Published : May 29, 2020, 11:37 AM IST

Updated : May 29, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून एक जून को केरल से टकराएगा, जो कि एक अच्छा संकेत है. भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने बताया, 'एक जून को मॉनसून केरल से टकराएगा, यह एक अच्छा संकेत है.' उन्होंने बताया कि पहला सप्ताह विशेष रूप से महाराष्ट्र तक पश्चिमी तट के लिए अच्छा रहने वाला है. गर्म लहरे पहले ही समाप्त हो चुकी है, उत्तर पश्चिम भारत अब पूरी तरह से सहज है.

इससे पहले मौसम विभाग ने विगत 15 मई को अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून के सामान्य आगमन के चार दिन बाद पांच जून को दक्षिणी राज्य में आने की संभावना है.

बता दें कि आमतौर से केरल में मानसून की सामान्य शुरुआत एक जून को होती है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती संचलन के कारण मानसून की गति में तेजी आ सकती है.

हालिया मौसम के संबंध में मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व और आसपास के मध्य अरब सागर पर 31 मई से 4 जून के दौरान क्षेत्र में निम्न दबाव हो सकता है. इसे देखते हुए कहा जा सकता है केरल में मानसून एक जून तक पहुंचने के लिए परिस्थतियां अनुकूल हैं.

पढ़ें -असम में बाढ़ से अब तक तीन लोगों की मौत, स्थिति में कोई सुधार नहीं

विभाग ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र किसी भी चक्रवात का पहला चरण है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि हर कम दबाव एक चक्रवात को बढ़ावा दे. आईएमडी के मुताबिक देश भर में इस बार मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने त्रिपुरा और मिजोरम में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही असम और मेघालय में भी बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : May 29, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details