नई दिल्ली : मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून एक जून को केरल से टकराएगा, जो कि एक अच्छा संकेत है. भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने बताया, 'एक जून को मॉनसून केरल से टकराएगा, यह एक अच्छा संकेत है.' उन्होंने बताया कि पहला सप्ताह विशेष रूप से महाराष्ट्र तक पश्चिमी तट के लिए अच्छा रहने वाला है. गर्म लहरे पहले ही समाप्त हो चुकी है, उत्तर पश्चिम भारत अब पूरी तरह से सहज है.
इससे पहले मौसम विभाग ने विगत 15 मई को अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून के सामान्य आगमन के चार दिन बाद पांच जून को दक्षिणी राज्य में आने की संभावना है.
बता दें कि आमतौर से केरल में मानसून की सामान्य शुरुआत एक जून को होती है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती संचलन के कारण मानसून की गति में तेजी आ सकती है.