दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का अब तक नहीं मिला इलाज, तब तक आ गया बंदर बुखार - कोरोना वायरस

दुनियाभर में इस समय में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में इस महामारी से 52 लोग संक्रमित हैं और देश में इस महामारी का निजात ढूढा जा रहा है कि तब तक केरल में बंदर बुखार आ गया है. पढे़ं पूरी खबर..

डिजाइन तस्वीर
डिजाइन तस्वीर

By

Published : Mar 10, 2020, 9:51 PM IST

तिरुवनंतपुरम : दुनियाभर में इस समय में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में इस महामारी से 52 लोग संक्रमित हैं और देश में इस महामारी का निजात ढूढा जा रहा है कि तब तक केरल में एक और आफत आ गई है बंदर बुखार की. इस बुखार से एक दर्जन से अधिक व्यक्ति केरल में पीड़ित है.

मामला केरल के वायनाड जिले के अप्पापारा गांव का है, जहां पर एक दर्जन से अधिक व्यक्ति बंदर बुखार से पीड़ित है. वहीं मंगलवार को एक नया मामला सामने आने के बाद इस बीमारी के संक्रमण में 13 लोग आ गए हैं.

बता दें कि बंदर बुखार एक वायरल बीमारी है, जो आम तौर पर बंदरों पर पाए जानी वाली टिक्स की एक प्रजाति के माध्यम से मनुष्यों में फैलती है.

पढ़ें : ईरान से 58 यात्री लौटे भारत, जयशंकर बोले- एक मिशन पूरा, अगले की तैयारी

बता दें कि देश में इस समय कोरोना वायरस से 52 लोग संक्रमित हैं. जिनमें 16 लोग इटली के निवासी है तो वहीं केरल में इस महामारी से 14 लोग संक्रमित है.

गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से जन्मे कोरोना वायरस से 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं इस वायरस से एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है.

बंदर बुखार का लक्षण

बंदर बुखार के लक्षण भी आम बुखार की तरह ही होते हैं. इस बुखार में पीड़ित व्यक्ति को कमजोरी महसूस होने लगती है और शरीर में दर्द होने लगता है. इसके साथ ही नाक मुंह से खून भी आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details