बेंगलुरु: परिवार में किसी की मौत के कुछ दिनों बाद सभी सदस्य अपने-अपने काम में लग जाते हैं, लेकिन कर्नाटक के बेलगाम में मालिक की मौत के बाद उनके पालतू जानवर शांत हो गए हैं. मालिक की मृत्यु के 8 दिन बाद भी दोनों जानवरों ने कुछ नहीं खाया.
कुत्ता और बंदर जो मालिक के हाथ से चावल और रोटी खाते थे, अब कुछ नहीं खा रहे हैं. कुत्ते का नाम कड्डी और बंदर रामू है. बेलगाम जिले के मुदलगी तालुक के अवाराडी गांव के उनके मालिक शंकराप्पा मडीवाला की 6 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. शंकराप्पा अवाराडी गांव में एक किराने की दुकान चलाते थे.