हैदराबादः आज गणेश विसर्जन के मौके पर हैदराबाद मेंराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने विसर्जन में हिस्सा लिया. इस मौके पर हैदराबाद के चारमीनार के पास भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए.
आएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हैदराबाद में गणपति विसर्जन के दौरान लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, गणेशोत्सव का ऐसा उत्साह भारतवर्ष में सिर्फ यहीं पर देखने को मिलता है.
गणेश विसर्जन में आएसएस प्रमुख मोहन भागवत का लोगों को संबोधन मोहन भागवत ने कहा कि जो मातृ भक्ति करता है उसको सब कुछ मिल जाता है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों की अपनी-अपनी माताओं के अलावा हम सब की एक माता हैं, भारतमाता.
गौरतलब है कि आज अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जा रहा है. बीते दो अगस्त से शुरू हुआ गणेशोत्सव का आज अंतिम दिन है. अलग-अलग जगहों पर की गई मूर्ति पूजा के बाद आज जलाशयों में गणपति की प्रतिमा का पूरे उत्साह के साथ विसर्जन किया जा रहा है.
गणेश विसर्जन में आएसएस प्रमुख मोहन भागवत हैदराबाद की पहचान कहे जाने वाले चारमीनार के आस-पास भी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. मलकपेट, एमजे रोड और खैरताबाद जैसे इलाकों में भी गणपति के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया.