दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार के कदम डगमगाए तो सलाह और सुझाव देगा संघ : भागवत - आरएसएस भाजपा सरकार

संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने चार दिन के प्रवास पर कानपुर में हैं. वह संघ की ओर से 24 मई से 13 जून तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने पहुंचे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बीजेपी सरकार में भूमिका को लेकर उन्होंने क्या कुछ जवाब दिया, पढ़ें पूरी खबर.

मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी. (डिजाइन फोटो)

By

Published : Jun 2, 2019, 10:13 PM IST

नई दिल्ली/कानपुर: भाजपा नीत एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत हो चुकी है. संघ के बीजेपी सरकार में हस्तक्षेप को लेकर हमेशा से कयास लगाए जाते रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अगर सरकार के कदम डगमगाते दिखे तो संघ उसे सकारात्मक दृष्टिकोण से सलाह और सुझाव देगा.

भागवत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में आयोजित एक सत्र में ये बातें कहीं.

संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख मोहन अग्रवाल ने बताया कि भागवत ने कहा कि जो लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनकर आते हैं, उनके पास अधिकार बहुत होते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि इन अधिकारों का कहीं गलत उपयोग किया जाए. अगर सरकार के कदम डगमगाते दिखे तो संघ की ओर से उन्हें सकारात्मक दृष्किोण से सलाह और सुझाव दिए जाएंगे.

पढ़ें-'जय श्री राम' से नहीं दिक्कत, BJP धर्म और राजनीति को मिला रही : ममता

अग्रवाल ने बताया कि भागवत ने सत्र के दौरान स्वयंसेवकों को आदर्शवाद का पाठ पढ़ाया और कहा कि संघ कार्यकर्ताओं को कभी भी अहंकार का शिकार नहीं होना चाहिए, चाहे उन्होंने समाज के लिए कितना ही अच्छा काम क्यों न किया हो. संघ कार्यकर्ताओं की यह स्वाभाविक आदत होनी चाहिए कि वे दूसरों के लिए किए गए कार्य का कोई लाभ न लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details