नई दिल्ली : महिला सशक्तिकण के विषय पर RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि महिलाओं के विकास का रास्ता पुरुष तय नहीं कर सकते. भागवत ने कहा कि इसके उलट महिलाएं जरुर पुरुषों का पथ तय कर सकती हैं.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में महिलाओं की स्थिति पर एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. उन्होंने संघ के कार्यों में महिलाओं की सहभागिता पर अपनी राय स्पष्ट की और कहा कि महिलाओं को घर गृहस्ती के साथ साथ सार्वजनिक जीवन में भी सहभागिता करनी चाहिए और पुरुषों को इसमें समस्या नहीं होनी चाहिये क्योंकि महिलाएं 'मल्टीटास्किंग की मास्टर' होती हैं.
भारत में महिलाओं की स्थिति पर एक व्यापक सर्वेक्षण संघ समर्थित संस्था 'दृष्टि स्त्री अध्ययन प्रबोधन केन्द्र' द्वारा किया गया है. इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट को आज सार्वजनिक किया गया और इस कार्यक्रम में सरसंघचालक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.
पढ़ें:पिछले 51 दिनों में कश्मीर से 13 हजार युवा लापताः सईदा हमीद
अक्सर RSS को आम तौर पर एक पुरुष प्रधान संस्था बताया जाता रहा है और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज देश की राजधानी में जब अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से बातचीत का कार्यक्रम रखा तो ये सवाल भी सामने आया कि संघ के कार्यों में महिलाओं की सहभागिता कितनी है और इस पर उनकी क्या राय है.